मनसूर अली बाबा का तीन दिवसीय उर्स का समापन – भीलवाड़ा

मंसूर अली बाबा का तीन दिवसीय 93 वां उर्स का समापन

भीलवाड़ा : आज बरोज जुमेरात बाद नमाजे असर महफिले समा और फातिहा ए कुल के साथ मंसूर अली बाबा तेजाजी चौक भीलवाड़ा का 93 वां उर्स मुबारक का समापन हुआ l

आस्ताना ए ओलिया पर उर्स का आरंभ बरोज मंगलवार शाम को 4:30 बजे चादर शरीफ लेकर अजीम ओ शान जुलूस गुलमंडी से रवाना होकर करीब मगरीब के समय आस्ताना ए औलिया पर पहुंचने से हुआ बाद नमाज ईशा रात्रि में महफिले मिलाद और तकरीर प्रोग्राम हुआ इसमें मुकरीरे खुसूसी खतीब जिसान हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती हनीफ उल कादरी साहब (रिछा बरेली शरीफ उत्तर प्रदेश) का ईमान अफरोज बयान हुआ हजरत ने अपने बयान में अमन शांति और भाईचारा का संदेश दीया l

बरोज बुधवार को बाद नमाजे जौहर चादर शरीफ जुलूस के साथ सीरत सराय रेलवे स्टेशन से रवाना होकर अस्ताना ए औलिया पर चढ़ाई गई बाद नमाजे ईशा रात्रि में महफिले समा कव्वाली का प्रोग्राम मुनक्कीद हुआ जिसमें बाहर से आए हुए मशहूर कव्वाल दिलशाद इरशाद साबरी मुंबई महाराष्ट्र रईस फरीद साबरी कपासन राजस्थान ने अपनी मशहूर कुन आवाज में सूफियाना कलाम से सामइन को महजूज कर दिया और समां बांध दिया

इसके अलावा आस्ताना ए औलिया के दस्तार बंद कव्वाल जनाब बाबू भाई ने भी अपने सूफियाना अंदाज में कलाम पेश किया l

बरोज जुमेरात बाद नमाजे असर महफिले समा और फातिहा ए कूल का आस्ताना ए ओलिया पर प्रोग्राम हुआ जिसमें महफिले समा में मशहूर कव्वाल पार्टियों ने अपने सूफियाना आवाज में आस्ताना ए ओलिया को खिराज ए अकीदत पेश की महफिले समा के बाद आस्ताने पर फातिहा ए कुल का इनकाद हुआ फातिहा ए कुल में ओलमा द्वारा देश में अमन और शांति इंसानियत एवं भाईचारे की दुआ मांगी गयी फातिहा ए कूल के प्रोग्राम मैं जनाब दरगाह कमेटी चेयरमैन हाजी इमामुद्दीन मंसूरी उर्स कमेटी मेंबर व मोहम्मद रफीक पठान, जाकिर हुसैन,असलम पठान, पेंटर महबूब शेख,अनवर पठान, अंजुमन सदर उस्मान पठान, ताहिर पठान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l

तीन दिवसीय उर्स में बाहर से आने वाले जायरीनो के लिए भी लंगर भोजन का 3 दिन तक इंतजाम किया गया इस लंगर भोजन का इंतजाम लंगर कमेटी के सदर आजाद शाह ,अहमद शेख, शोएब खान ,फिरोज मंसूरी, सद्दाम पठान ,अमान पठान, आदि लंगर कमेटी के सदस्यों की जानिब से किया गया जो काबिले तारीफ है l

The post मनसूर अली बाबा का तीन दिवसीय उर्स का समापन – भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।