रेंजर्स पांच-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

 सेवापुरी वाराणसी

 स्थानीय पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी में आज संविधान दिवस एवं रेंजर्स पांच-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ यशोधरा शर्मा ने किया और छात्राओं को भारतीय संविधान की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान अपने समस्त नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक है और राष्ट्र हित में मौलिक कर्तव्यों को पारिभाषित करता है। भारतीय संविधान में राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के साथ ही व्यक्ति की गरिमा को भी संरक्षित किया गया है।

       डॉ एस एन वर्मा ने भारतीय संविधान सभा की बैठकों में लिए गए निर्णयों पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए भारत के संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता स्थापित की। 

        संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का प्रवर्तन करते हुए २६ नवम्बर २०१९ से १४ अप्रैल २०२० तक संविधान जागरूकता के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

    इस कार्यक्रम में डॉ कमलेश कुमार वर्मा, डॉ रामकृष्ण गौतम, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ आशा, डॉ सर्वेश कुमार सिंह, प्रो घनश्याम कुशवाहा आदि ने अपने वक्तव्य दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने पूरे व्याख्यान का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सुश्री गीता रानी शर्मा ने किया।

The post रेंजर्स पांच-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259a-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b6

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।