आयुर्वेदिक चिकित्सक को दी सम्मानपूर्वक विदाई

शाहपुरा क्षेत्र के अरनिया रासा ग्राम पंचायत के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में करीब 2 दशक से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देने के पश्चात राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर वर्तमान आयुर्वेदिक चिकित्सक योगेंद्र शर्मा को ग्रामीणों व स्टाफकर्मियों ने सम्मानपूर्वक विदाई दी।

इससे पूर्व अपनी राजकीय सेवा के अंतिम दिवस पर दी जाने वाली विदाई कार्यक्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सक योगेंद्र शर्मा ने उक्त गांव में तथा अपने पूरे राजकीय सेवा समयावधि में मिले आमजन के सहयोग व प्रेम को अपने जीवन का सबसे अनमोल समय बताते हुए ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए भावुक हो गए।

ग्रामीणों ने और अन्य स्टाफ द्वारा शर्मा को साफा व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर ढोल बाजों के साथ भावभीनी विदाई दी। इस दौरान शाहपुरा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान रामप्रसाद पारीक ने बताया कि अरनिया रासा ग्राम पंचायत में आयुर्वेदिक चिकित्सक योगेंद्र शर्मा द्वारा दी जाने वाली सेवाएं सदैव याद रखी जाएगी।

साथ ही उनके द्वारा जो कार्य किए गए वह अन्य लोगों को भी प्रेरणा देंगे। स्थानीय सरपंच अनिता महावीर पारीक ने भी चिकित्सा शर्मा की सेवा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान स्थानीय चिकित्सालय के कंपाउंडर रामनिवास मीणा, रामस्नेही संप्रदाय लुलास के संत निर्मलराम महाराज, सिरोही रामद्वारा के संत भजनाराम महाराज, संत रामविश्वास, समाज सेवी महावीर पारीक, पूर्व सी आर महावीर मीणा प्रधानाचार्य भगवान सहाय बुनकर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश शर्मा ने किया। समाज सेवी महावीर पारीक ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया।

The post आयुर्वेदिक चिकित्सक को दी सम्मानपूर्वक विदाई appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25a6

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता