नारायण टटवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग

टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया से भाजपाइयों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सांसद कार्यालय नई दिल्ली पर मुलाकात कर गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी साथ ही संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की इसके साथ ही आगामी दिनों में होने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की। संसद जौनपुरिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी पंचायती राज चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं कार्यकर्ता का पूरा मान सम्मान रखा जाएगा। मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें।

नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग:- भाजपाइयों ने सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि दिल्ली मुंबई बडी रेल मार्ग पर नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन कोटा मंडल के सभी ग्रामीण क्षेत्र की रेलवे स्टेशन में से सर्वाधिक यात्री बहार और राजस्व देने में अग्रणी स्टेशन हैं।
रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओ का अभाव हैं रेलवे स्टेशन पर चली आ रही जन शताब्दी एक्सप्रेस कोटा कटरा एक्सप्रेस अवध एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के ठहराव की मांग अभी पूरी नहीं हो पाई है यहां इन ट्रेनों का ठहराव नही होने से यात्रियों को सफर करने के लिए गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर जाना पड़ता है।
रेलवे स्टेशन से विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के उप तहसील तलावड़ा के कुनकटा कलां,टटवाड़ा,हीरापुर,बाढ़ रामसर,नारायणपुर,कोटड़ी,फजितपुरा,टोटोलाई,बुचौलाई, मीनापाड़ा,कड़ी झोपडी,गुआड़ी,नागाड़ी, श्यामपुरा, मच्छीपुरा,कड़ी गांवड़ी आदि गांवों के ग्रामीण सफर करते हैं।
भाजपाइयों ने शीघ्र से शीघ्र स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की।

सांसद जौनपुरिया ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करते हुए कहा कि शीघ्र ही रेल मंत्री से मुलाकात कर टटवाड़ा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराया जाएगा।
सांसद जौनपुरिया हमेशा अपने क्षेत्र के विकास एवं जन समस्याओं के निवारण के लिए तत्पर रहते हैं।
प्रतिनिधिमंडल में युवा नेता मनोज कुनकटा,नरेन्द्र हरसाना,सतवीर रेंडायल,नवाब अम्बावता,गुमानसिंह पावटा,अरुण गुर्जर,सतवीर भालपुरिया,धर्मवीर हरसाना,विनोद अधाना, विरेन्द्र सिंह पटेल,अवदेश सिराधना,जलराज रेंकवाल,संदीप सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

The post नारायण टटवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a3-%e0%a4%9f%e0%a4%9f%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a5%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a5%259c%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2587

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।