गौ सेवक नदारद, समाजसेवी आए सामने- गंगापुर सिटी

गौ सेवक नदारद, समाजसेवी आए सामने 

अपनी टीआरपी पाने के लिए लोग पता नहीं किस किस तरह के के तरह के के भक्त बन जाते हैं, जैसे कि गंगापुर में हमने देखा की काफी लोग अपने आपको गौ माता के इतने बड़े भक्त बताते के इतने बड़े भक्त बताते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं है, लेकिन जब कहीं गंगापुर सिटी में कोई गोवंश या गाय माता बीमारू या घायल अवस्था में होती है तब अपने आपको गौ भक्त भक्त गौ भक्त कहने वाले आखिर गायब कहां हो जाते हैं…..? 

अब हम बात करते हैं मुद्दे की कल करीब 4:00 से 5:00 के बीच गंगापुर सिटी पोर्टल के ऑफिस में फोन आता है कि फोन आता है कि वार्ड नंबर 7, सैनी कॉलोनी, रामलाल के खेत में एक गाय जोकि पिछले 3 दिन से बीमार अवस्था में है, फोन करने वाले राकेश कुमार वर्मा ने हमें बताया कि उनके द्वारा कई बार कई गो भक्तों को फोन किया गया किया गया, लेकिन आज करीब 1:00 बजे तक वहां कोई भी गौ भक्त नहीं पहुंचा, जब गंगापुर सिटी पोर्टल द्वारा गौ भक्त गोविंद नारायण शर्मा को फोन किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि मैं बाहर हूं, और पोर्टल द्वारा जब कहा गया कि यदि आप बाहर है तो तो किसी और गौ भक्तों को भेज दीजिए, जवाब सुनने को मिला कि मेरे पास कोई आदमी नहीं है, मैं किसी को नहीं भेज सकता जिसको बुलवाना वह खुद डॉक्टर को बुलवा ले, तो फिर ऐसे गो भक्तों का मतलब ही क्या है, क्यों ऐसे लोग अपने सिर पर तमगा लगाए हुए घूमते हैं कि हम गौ भक्त हैं, खैर हमें इस बात से कोई लेना देना नहीं है, गंगापुर सिटी पोर्टल के पास आज सुबह फिर करीब 11:00 बजे फोन आया कि गाय जस की तस स्थिति में वहां पर मौजूद है और अभी तक वहां उसे देखने के लिए कोई नहीं पहुंचा है जब गंगापुर सिटी पोर्टल द्वारा डॉ. योगेश शर्मा को फोन किया गया तो डॉक्टर ने कहा कि आप हमें बताइए मैं वहां अभी पहुंचता हूं बस कहने भर की देर थी और कुछ ही मिनटों में डॉक्टर वहां पहुंच गए और साथ ही वहां पर मौजूद राकेश वर्मा और समाजसेवी लियाकत अली मौजूद थे। जिन्होंने डॉक्टर के साथ मिलकर उस गाय का ट्रीटमेंट करवाया, डॉक्टर द्वारा कहा गया कि यदि टाइम रहते गाय को ट्रीटमेंट ट्रीटमेंट मिल जाता तो शायद गाय बच सकती थी, लेकिन अभी गाय जिंदा है और इसकी कभी भी मृत्यु हो सकती है। डॉ. योगेश शर्मा को बारंबार धन्यवाद देते हैं कि गंगापुर सिटी पोर्टल के कहने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उस गाय का ट्रीटमेंट किया।

लेकिन यहां सवालिया निशान लगता है तो अपने आप को को गौ भक्त कहने वालों पर आखिर वह किसलिए अपने आपको गौ भक्त कहते हैं, कितना फंड उनके पास आता है…? फंड आखिर जाता कहां है….? और जब समय पर उनकी आवश्यकता होती है तो उनके द्वारा बोला जाता है कि हमारे पास टाइम नहीं है। 

अतः सभी गंगापुर वासियों से हमारा निवेदन है कि कहीं भी यदि आपको इस तरह की परेशानियां सामने आती है तो आप गंगापुर सिटी पोर्टल के नंबर पर फोन कर सकते हैं। साथ ही गंगापुर के समस्त गो भक्त स्पष्ट रूप इस बात को समझें की गाय हमारी माता है, इनकी सेवा करना आपका परम कर्तव्य बनता है।

जय गौ माता

जय हिंद 

वंदे मातरम

The post गौ सेवक नदारद, समाजसेवी आए सामने- गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%97%e0%a5%8c-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%95-%e0%a4%a8%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%8f/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%258c-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%258f

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।