नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश ।

नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफास

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने नकली उर्वरक और बैग बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफश करते हुए मौके से कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में विभिन्न कम्पनियों के खाद के बैग और अन्य सामान बरामद किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान के नेतृत्व में पुलिस ने शामली रोड स्थित आबाद की उर्वरक की फैक्ट्री में छापा मारा। मौके से नकली उर्वरक बनाते समय मौके से रमेश, प्रङ्क्षवद्र उर्फ नीटू, विशाल, आस मौहम्मद उर्फ आशु और राहुल को गिरफ्तार किया गया, जबकि फैक्ट्री मालिक भागने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे लोग बाजार से सस्ती नमक की बोरियां, गेरू और बारीक बजरी लेकर उन्हें प्लांट में मिलाकर नकली रसायनिक उर्वरक बनाते है। उसके बाद नामचीन विभिन्न कम्पनियों के बैग में पैक करके मुजफ्फरनगर के अलावा अन्य कस्बों और शहर में दुकानदारों को बेच देते है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली उर्वरक और विभिन्न कंपनियों के नाम लिखे खाली बैगों के अलावा, इलेक्ट्रानिक कांटा, म्क्सिर मशीन व अन्य उपकरणों के अलावा वाहन भी बरामद किया, जिसमें ये लोग नकली उर्वरक सप्लाई करते थे।

The post नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश । appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%89%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%95-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ab%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।