भीलवाड़ा परिषद सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी

सभापति ने बैठक में पहुंच कर कहा लोकतंत्र का मखौल उड़ाया जा रहा है

कांग्रेस के दो पार्षदों के पहुंचने से अविश्वास प्रस्ताव पास होने की संभावना बढ़ी

भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ही अचानक सभापति ललिता समदानी वहां पहुंची। अपने खिलाफ लगाये गये तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सभापति समदानी ने कहा कि आज लोकतंत्र का मखौल उड़ाया जा रहा है।

आज की बैठक के दौरान निर्दलीय पार्षद राजेश शर्मा के परिजनों के साथ अभ्रदता की गई है। हालांकि बैठक में मौजूद पार्षद ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया। सभापति ने कहा कि उन पर नियम विरूद्व कार्य कराने का दबाव बनाया गया था, उसके द्वारा ऐसा न करने के कारण उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश कर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जनता की सेवा करने के उदेश्य से वो राजनीति में आकर सभापति निर्वाचित हुई थी, सभापति बनने के बाद भीलवाड़ा में विकास की कई सौगात दी है।

इस बीच एक ओर कांग्रेस ने व्हिप जारी कर मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेने के लिए पार्षदों को पाबंद किया, वहीं दोपहर एक बजकर 5 मिनट पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड और भाजपा नेता राकेश पाठक लैबर कॉलोनी की पार्षद अनिता कंवर और पार्षद मीनू विश्नोई को लेकर नगर परिषद सभागार पहुंचे। इसके चलते यह संभावना बढ़ गई है कि अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाएगा।

भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी

The post भीलवाड़ा परिषद सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a5%9c%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b7%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a5%259c%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b7%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2596

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।