भीलवाड़ा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक प्रांरभ

भाजपा पार्षद पहुंचे, चर्चा प्रांरभ, कांग्रेस रहेगी अनुपस्थित

नगर परिषद सभापति ललिता समदानी के खिलाफ भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से रखे गये अविश्वास प्रस्ताव पर परिषद सभागार में विशेष बैठक प्रांरभ हो गयी है। जिला कलेक्टर प्रतिनिधि एडीएम प्रशासन राकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रांरभ हुई बैठक में विश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले पार्षदों के अलावा सांसद सुभाष बहेड़िया व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी पहुंच चुके है। कांग्रेस के पार्षद बैठक में नहीं पहुंचे है।
अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले 43 पार्षद विधायक की अगुवाई में एक बस में पहुंचे जिन्होंने परिचय पत्र के आधार पर सभागार में प्रवेश प्राप्त किया। बस से उतरने के दौरान निर्दलीय पार्षद राजेश शर्मा के परिजनों ने हंगामा करने का प्रयास किया पर पुलिस ने उनको बाहर कर दिया। परिजन चाहते थे कि राजेश शर्मा से उनको मिलने दिया जाए पर मिलने का मौका नहीं दिया गया। राजेश की पत्नि ने कहा कि बच्चा बीमार है और उसके पति से 4 दिन में बात नहीं करने दी जा रही है।
एडीएम प्रशासन राकेश कुमार ने आज की विशेष बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए अविश्वास प्रस्ताव को सदन में पेश किया तो विधायक अवस्थी ने कहा कि इस प्रस्ताव पर चर्चा समाप्त ही मानी जाए मौजूद सभी सदस्यों की सहमति है पर एडीएम ने नियमों का हवाला देते हुए चर्चा को समाप्त करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि निर्धारित नियमों के अनुरूप प्रस्ताव पर चर्चा जरूरी है। अपरान्ह में तीन बजे तक चर्चा होने के बाद ही इस प्रस्ताव पर मतदान की प्रक्रिया प्रांरभ होगी। इस खुले सत्र के दौरान कोई भी पार्षद शामिल हो सकता है। इस कारण अब प्रस्ताव पर चर्चा प्रारंभ की है। तीन बजे बाद ही मतदान होगा।
इस बीच कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने व्हिप जारी कर कांग्रेस पार्षदों को मतदान में अनुपस्थित रहने का निर्देश दिया है, इस कारण कांग्रेस व उनके समर्थक पार्षदों के पहुंचने की संभावना नहीं है। एक तिहाई पार्षदों के अनुपस्थित रहने पर अविश्वास प्रस्ताव पर संकट के बादल आ सकते है।ै कांग्रेस के आला नेता अभी स्थिति पर निगाह रखे है, चर्चा है कि क्रास वोटिंग न होने की संभावना के चलते सभापति का इस्तिफा भी आ सकता है। अब सांयकाल ही परिणाम सामने आने पर ही स्थिति साफ हो सकेगी। पुलिस प्रशासन की ओर से नगर परिषद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।

The post भीलवाड़ा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक प्रांरभ appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a5%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%85/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a5%259c%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab-%25e0%25a4%2585

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।