गांव में मचा हडकम्प |

डेंगू के पांच रोगी के मिले

गांव में मचा हडकम्प

शाहपुरा तहसील श्रैत्र के बोरड़ा बावरियांन गांव में पांच डेंगू के रोगी मिलने से गांव में हडकम्प मच गया। जानकारी के अनुसार बोरड़ा गांव के बबलू गुर्जर, विष्णु, ओम प्रकाश जाट, मि_ूलाल खाती, गरीबन पठान आदि को बुखार बाने पर सेटेलाईट चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जांच में सभी रोगी की रिर्पोट डेंगू पोजिटिव आने से चिकित्सालय प्रशासन ने शीघ्र उपचार शुरू किया। प्रभारी डॉ अशोक जैन ने बताया कि डेंगू के रोगी मिलते ही हम ब्लॉक अधिकारियों की इसकी सूचना दे दी है।

        उल्लेखनीय है कि श्रेत्र में अतिवृष्टि के कारण आज भी गांवों में बारीश का पानी गड्ढ़ों व कई स्थानों पर भरा होने से ग्रामीण अंचलों में बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। तहसील श्रेत्र के गांवों में डेंंगू पैर पसारने लगा है। इससे पूर्व मुंहला, निम्बाहेड़ा और बोरड़ा बावरियान में डेंगू के रोगी मिलने पर चिकित्साधिकारियों को कहना है कि सूचना मिलते ही सर्वे करवा कर चिकित्सा टीमे रक्त पट्टिकाओं लेते हुए गड्ढ़ों मे काला तेल डलवा रहे है। फोंगिग भी करवायी जा रही है।

The post गांव में मचा हडकम्प | appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/__trashed/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=__trashed

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।