महात्मा ज्योतिबा फूले की पूण्य तिथि पर महात्मा को याद कर दी श्रद्वान्जली – भीलवाडा

भीलवाडा – महात्मा ज्योतिबा बा फूले फूल माली सेवा संस्थान के द्वारा आज महात्मा ज्योतिबा बा फूले की पूण्य तिथि के मौके पर उन्हें याद करते हुए महात्मा ज्योतिबा फूले सर्कल नेहरू रोड भीलवाडा पर माली समाज द्वारा पुष्पाजंली अर्पित कर महात्मा को याद किया इस मौके पर संगोष्ठी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें समाज में शिक्षा से कोई व्यक्ति वंचित नहीं रहे इस अवसर पर नन्दलाल माली पूर्व पार्षद ने कहा कि – बालिका शिक्षा को बढावा देना चाहिए एवं शिक्षा के क्षेत्र मेें समाज को जागरूक रहने की जरूरत है।

देवीलाल सांखला ने समाज में फैली कुरूतियों को त्याग करने एवं पढकर लिखकर समाज को शिक्षित करने पर जोर दिया इसके साथ राजकुमार माली ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले एवं माॅ सावित्रि बाई फूले के द्वारा किये गये सामाजिक कार्य एवं शिक्षा के क्षैत्र में अद्भुत योगदान रहा जिसको समाज आत्ममंथन कर उनके पद्चिन्हों पर चलने का आह्वान किया ताकि समाज का पूर्णरूपेण विकास संभव हो सके ।

इस मौके पर संस्था के पूर्व जिलाध्यक्ष सोहनलाल माली, पूर्व पार्षद नन्दलाल माली, जिलाध्यक्ष बद्रीलाल पारेता, जिला सचिव राजकुमार माली, एडवोकेट चांदमल रागस्या, देवहीलाल सांखला, मुरलीधर सैनी, दिनेश माली, सुमित माली, गोपाल गढवाल, भंवरलाल माली, बाबुलाल माली, कैलाश माली, राजकुमार रागस्या आदि समाज जन ने महात्मा को पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हें श्रद्वाजंलि दी गई।

मूलचन्द पेसवानी

The post महात्मा ज्योतिबा फूले की पूण्य तिथि पर महात्मा को याद कर दी श्रद्वान्जली – भीलवाडा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ab%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।