जहीर खान ने भारत में टेस्ट सेंटर बनाने को लेकर दिया बड़ा बयान |

जहीर खान ने भारत में टेस्ट सेंटर बनाने को लेकर दिया बड़ा बयान |

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने विराट कोहली के टेस्ट सेंटर वाले बयान का समर्थन किया है। कोहली ने हाल ही में कहा था कि टेस्ट क्रिकेट के लिए फैंस को ज्यादा से ज्यादा स्टेडियम में लाने के लिए 5 टेस्ट सेंटर बनाने की बात कही थी। हालांकि जहीर को लगता है कि 5 सेंटर काफी कम होंगे।

कोहली ने यह बात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बात कही थी, जहां भारत ने 3-0 से सीरीज जीती थी। हालांकि स्टेडियम में ज्यादा फैंस देखने को नहीं मिले थे। जहीर खान ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा, "स्टॉन्ग टेस्ट सेंटर से चीजें आसान हो जाएंगी और यह अच्छा आईडिया लगता है।

हालांकि नंबर को लेकर चर्चा की जा सकती है। मुझे लगता है कि 5 सेंटर काफी कम रह जाएंगे, खासकर भारत जैसे देश को देखते हुए। मैं पूरी तरह से विराट कोहली के साथ हूं और टेस्ट क्रिकेट के लिए यह बेस्ट हैं। मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट को शॉर्टर फॉर्मेट के आने से कोई फर्क पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी सबसे बड़ा फॉर्मेट है। हर खिलाड़ी क्रिकेट को एंजॉय करना जाता है और टेस्ट क्रिकेट ऐसा फॉर्मेट है, जहां खिलाड़ी खुद को साबित कर सकते हैं।"

भारत के लिए 92 टेस्ट खेलने वाले जहीर खान इस समय आबुधाबी में दिल्ली बुल्स की तरफ से टी10 लीग खेल रहे हैं। उनकी टीम ने 2 में से एक मैच जीता है और एक हारी है। 22 नवंबर से कोलकाता में भारत में पहला डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है और जहीन खान से इसको लेकर कहा कि डे-नाइट टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में निश्चित ही रोमांच में काफी इजाफा होगा। 

The post जहीर खान ने भारत में टेस्ट सेंटर बनाने को लेकर दिया बड़ा बयान | appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।