ब्लूरैम्स ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा |

ब्लूरैम्स ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा |

इंटेलीजेंट इमेजिंग टेक्नोलॉजी, उत्पाद, सेवाएं और प्लेटफॉर्म देने वाली कंपनी ब्लूरैम्स ने भारत में अपना पहला स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा ब्लूरैम्स डोम प्रो पेश करने की घोषणा की है। ब्लूरैम्स डोम प्रो कैमरे में चेहरे की पहचानने की तकनीक यानी फेशियल रिकॉग्निशन है। इस फीचर की मदद से आप अपने उन दोस्तों और परिवार के सदस्यों का डाटाबेस बना सकते हैं जो अक्सर आपके घर पर आते हैं। ब्लूरैम्स डोम प्रो की कीमत 4,999 रुपये है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से हो रही है।

ब्लूरैम्स डोम प्रो सिक्योरिटी कैमरे में बिल्टइन ब्लूटूथ चिप भी लगा है जिसके जरिए इस कैमरे को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इस कैमरे की रिकॉर्डिंग को कंपनी के एक एप के जरिए देखा जा सकता है। इसमें टू-वे ऑडियो भी है यानी आप अपने फोन में मौजूद एप के जरिए कैमरे से बात भी कर सकते हैं। इसमें मोशन डिटेक्शन और नाइट मोड भी दिया गया है। 

ब्लूरैम्स डोम प्रो के साथ 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड, आजीवन 24 घंटे की मुफ्त क्लाउड स्टोरेज सेवाएं मिलेंगी। इसमें सायरन अलार्म भी है जो किसी अनजान के घर में घुसने पर बजता है। ब्लूरैम्स डोम प्रो कैमरा रात के वक्त 8 आईआर- एलईडी के साथ 8 मीटर तक की दूरी कवर करता है, ये आईआर—एलईडी कम रोशनी के दौरान खुद ऑन हो जाते हैं ताकि आप अंधेरे में भी किसी को कैमरे में देख सकते हैं। यह सिक्योरिटी कैमरा एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ काम करता है।

The post ब्लूरैम्स ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा | appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%a8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%25a8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।