क्रिकेटर बनने मुम्बई जा रहे बालक को सवाई माधोपुर आरपीएफ ने किया अवध एक्सप्रेस ट्रेन दस्तयाब ,चाईल्ड लाइन ने लिया संरक्षण में

क्रिकेटर बनने मुम्बई जा रहे बालक को सवाई माधोपुर आरपीएफ ने किया अवध एक्सप्रेस ट्रेन दस्तयाब ,चाईल्ड लाइन ने लिया संरक्षण में

सवाईमाधोपुर आरपीएफ ने अवध एक्सप्रेस से एक बालक को दस्तयाब कर चाइल्डलाइन को सूचना दी। सूचना पर पहॅुची चाइल्डलाइन की टीम ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया । समिति के आदेश से बालक को क्वारंटाइन सेन्टर में आवासित कराया गया है। चाइल्डलाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविन्दसिंह चैहान ने बताया कि बालक से चाइल्डलाइन कार्यालय पर परामर्श किया गया तो बालक ने बताया कि उसके परिवार में मम्मी पापा एवं तीन भाई बहन है। पापा की दुकान है लेकिन कमाई कम होती हैं । छोटे भाई बहन का पढाई का खर्चा ज्यादा हैं तो वो बाबा के पास मुम्बई जाने के लिए घर से निकला और अवध एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गया। बालक ने चाईल्ड लाइन टीम को बताया कि वो महेंद्र सिंह धोनी की तरह क्रिकेटर बनना चाहता है। बालक जिस बाबा के पास मुम्बई जाना चा रहा था । वो बाबा बालक के पिता का दोस्त है और उनका बालक के परिवार में आना जाना रहता है। चाइल्ड लाइन टीम बालक से मिली जानकारी के अनुसार उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटी हुई है ।

पोस्ट क्रिकेटर बनने मुम्बई जा रहे बालक को सवाई माधोपुर आरपीएफ ने किया अवध एक्सप्रेस ट्रेन दस्तयाब ,चाईल्ड लाइन ने लिया संरक्षण में पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2KnuY5V

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।