कोरोना से बचाव के लिए न्यायालय परिसर में सोडियम हाइपो क्लोरोईड किया छिड़काव-गंगापुर सिटी

कोरोना से बचाव के लिए न्यायालय परिसर, व अभियोजन अधिकारी कार्यालय में सोडियम हाइपो क्लोरोईड किया छिड़काव  गंगापुर सिटी
न्यायालय परिसर में गुरुवार को बिरसा मुंडा कानूनी सहायता केंद्र ब अभिभाषक संघ गंगापुर सिटी के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना से बचाव के लिए न्यायालय परिसर, व अभियोजन अधिकारी कार्यालय में,सोडियम हाइपो क्लोरोईड का छिड़काव करवाया गया साथ ही कोरोना से जागरूकता के लिए न्यायालय परिसर में आए हुए फरियादियों को कोरोना से बचाव के लिए समझाया गया इस अवसर पर बिरसा मुंडा कानूनी सहायता केंद्र के संयोजक एडवोकेट संजय कुमार मीणा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल दुबे अधिवक्ता राजेश शर्मा मोहम्मद अजीम मोहम्मद इस्लाम खां,राजेंद्र पीपी,हर्ष नंदन, समीर खांन,पूर्व पीपी नवीन कुमार शर्मा,बद्री नारायण गुर्जर,रकम गुर्जर, दिनेश चंद्र, ललित वर्मा, संतोष वर्मा, संदीप त्रिवेदी ,मोहम्मद सेफ कलाम, मीना शर्मा सहित विभिन्न अधिवक्ता मौजूद थे।बिरसा मुंडा कानूनी सहायता केंद्र के संयोजक एडवोकेट संजय कुमार मीणा ने बताया कि छिड़काव का कार्य बिरसा मुंडा कानूनी सहायता केंद्र के सदस्य राजेश आदिवासी रींगसपुरा ने किया , बिरसा मुंडा कानूनी सहायता केंद्र द्वारा पहले भी न्यायालय परिसर में और विभिन्न कार्यालयों में छिड़काव किया गया था और जागरूकता अभियान चला गया था इसमें मुख्य भूमिका संयोजक संजय एडवोकेटऔर राजेश आदिवासी की रही है राजेश आदिवासी द्वारा सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया है लेखराज मीणा ने छिड़काव ने करने में सहयोग किया है।

पोस्ट कोरोना से बचाव के लिए न्यायालय परिसर में सोडियम हाइपो क्लोरोईड किया छिड़काव-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2VDcrox

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।