कई मतदाता को अब तक नहीं मिले मतदाता परिचय पत्र-बामनवास

कई मतदाता को अब तक नहीं मिले मतदाता परिचय पत्र
बामनवास :- ग्राम पंचायत गण्डाल में कई नवीन व पुराने मत दाताओं को मतदाता परिचय पत्र नही मिले है।परिचय पत्र पर अभाव में सम्बंधित लोगो परेशान होते है। विधायक इन्दीरा मीना करियकर्ता राहुल मीना गण्डाल ने जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार कई नवीन व पुराने मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम् लिखवाने के बाद भी अब तक मतदाता पहचान पत्र नही मिले। कई पुराने मतदाताओं के पास पूर्व में प्राप्त मतदाता परिचय पत्र खो गए है। अथवा नष्ठ हो गए है। ऐसे में लोग ईमित्र व बीएलओ के चक्कर लगाते रहते है। लेकीन उन को परिचय पत्र नही मिलते है। समन्धित ऐसे कोई मतदाताओ ने बताया है कि उनको विभिन्न सरकारी कार्य व मतदान के दौरान परिचय पत्र की आवश्यकता होती है। परिचय पत्र बनवाने के लिए ई-मित्र पर भी कोई व्यवस्था नही है व बीएलओ भी परिचय पत्र नही बना रहे है। जिस के कारण परेशान हो रहे ग्राम पंचायत गण्डाल के लोगो ने बताया है कि मतदाता परिचय पत्र सुगमतापूर्वक ई मित्र अथवा बीएलओ के पास उपलब्ध कराने की मांग की है। राहुल मीना ने बताया है कि मेरे को नाम जुड़ाये एक साल हो गया है मेरा परिचय पत्र अब तक नही आया है कभी बार बीएलओ से सम्पर्क किया उन्होंने जबाब दिया हमारे पास आगे से नही आये। और आप ही नही काम से कम 300 आदमियों के मतदाता परियपत्र पत्र नही आये। बीएलओ द्वारा पंचायत में किसी भी मतदाताओं को सूचना नही दी जा रही है आपका नाम जोड़ा जा रहा है मतदात सूची में गांव बालो को पता ही नही

पोस्ट कई मतदाता को अब तक नहीं मिले मतदाता परिचय पत्र-बामनवास पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3lCUIbv

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।