नगर परिषद मतदान के लिए ईवीएम की तैयारी 7 दिसम्बर से

नगर परिषद मतदान के लिए ईवीएम की तैयारी 7 दिसम्बर से
सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। नगर परिषद सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी के सदस्य चुनाव के लिए मतदान 11 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किषन ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम की तैयारी का कार्य जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर में 7 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
ईवीएम तैयारी का कार्य संबंधित नगर परिषद क्षेत्र के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी के पर्यवेक्षण में तथा राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर से नियुक्त इसीआईएल इंजिनियर्स की उपस्थिति में किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए ईवीएम तैयार करते समय निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता तैयारी स्थल पर उपस्थित रह सकते है। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेषानुसार मतदान मषीनों की तैयारी के समय 5 प्रतिषत मषीनों में 50 मत डालकर माॅक पोल किया जाएगा। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उनके नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड सदस्यों के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को द्वितीय रेंडमाइजेषन में मतदान बूथवार आवंटित ईवीएम की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तैयारी स्थल पर सषस्त्र गार्ड एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था पुलिस अधीक्षक द्वारा की जायेगी। वहीं स्ट्रांग रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित निर्देष भी दिए गए है। ईवीएम तैयारी के समय पर कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिष्चित करने के निर्देष भी दिए गए है।

पोस्ट नगर परिषद मतदान के लिए ईवीएम की तैयारी 7 दिसम्बर से पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/33HvvGK

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।