खेत में पानी मोड़ने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, दो जने घायल-गंगापुर सिटी

खेत में पानी मोड़ने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, दो जने घायल  गंगापुर सिटी

चछछावा गांव में मंगलवार सुबह खेत में पानी मोड़ने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा के दौरान लाठियों व धारियां चलने से दो जने घायल हो गए। बाद में दोनों घायल हो सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार घायल सन्तरा के पति सुरेश चंद सैनी ने बताया कि सुबह सात बजे उसकी पत्नी व 24 वर्षीय बिक्रम सिंह सैनी खेत पर पानी मोडते समय पानी का पाइप चले जाने से मिट्टी फट गई। जिससे इसी गांव के रामकेश सैनी, रघुवीर सैनी,रामविलासऔर 2-3 महिलाओं ने लाठियो व धारियों से बार कर देने से सन्तरा देवी व उसका पुत्र बिक्रम सिंह सैनी घायल हो गया। बाद में दोनों जनों को गंगापुर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है्

पोस्ट खेत में पानी मोड़ने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, दो जने घायल-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3mwPaAJ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।