नए समय से दौड़ी जनशताब्दी, चार अन्य ट्रेनों का भी बदला समय

नए समय से दौड़ी जनशताब्दी, चार अन्य ट्रेनों का भी बदला समय

गंगापुर सिटी
कोटा रेल मंडल में मंगलवार से जीरो बेस्ड टाइम टैबल लागू किया गया है। इसके तहत जनाशताब्दी सहित अन्य ट्रेने अपने बदले समय से चलने लगी हैं। कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी (02059) सुबह 6.15 बजे रवाना हुई। निजामुद्दीन में यह ट्रेन गंगापुर सिटी सुबह 8 बजे आई।और दोपहर 12.10 बजे हजरत निजामुददीन पहुंची। इसी तरह गाड़ी संख्या 02060 जनशताब्दी निजामुद्दीन से दोपहर 12.45 बजे रवाना होकर शाम गंगापुर सिटी 4बजकर 30 मिनट पर आई। और ये ट्रेन 6.55 बजे कोटा पहुंचेगी। निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस<स्रद्ब1>इसी तरह गाड़ी संख्या 02964 मेवाड़ एक्सप्रेस उदयपुर से रोज शाम 6.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02963 निजामुद्दीन से रोज शाम 4.40 बजे रवाना होकर सुबह 5.20 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। उदयपुर से आते समय कोटा में यह ट्रेन रात 12.05 बजे पहुंचेगी। निजामुद्दीन से आते समय कोटा में इस ट्रेन का पहुंचने का समय रात 10.40 बजे रहेगा। निजामुद्दीन से समय पहले यह ट्रेन रात 1.10 बजे कोटा पहुंचती थी।कोटा-श्रीगंगानगर
इसी तरह गाड़ी संख्या 02981 कोटा से रोज शाम 5.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02982 श्रीगंगानगर से रोज शाम 6 बजे रवाना होकर सुबह 10.05 बजे कोटा पहुंचेगी।
जयपुर-पूणे एक्सप्रेस ट्रेन
 इसी तरह गाड़ी संख्या 02940 जयपुर से 12.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.05 बजे पूणे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02939 पूणे से शाम 5.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.40 बजे कोटा पहुंचेगी। जयपुर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय दोपहर बाद 3.50 बजे रहेगा। जब कि पूणे से आते समय कोटा में यह ट्रेन सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी।कोटा-वैष्णोदेवी एक्सप्रेस स्पेशल<स्रद्ब1>इसी तरह गाड़ी संख्या 09803 कोटा से शाम 4.40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.20 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09804 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से रात 10.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 8.40 बजे कोटा पहुंचेगी। कोटा-वैष्णोदेवी का समय 5 दिसंबर से बदलेगा। अभी इस ट्रेन की कोटा से रवानगी का समय दोपहर 2.30 बजे है।
आज से बदले समय पर चलेगी कोटा-हिसार
कोटा-हिसार बुधवार से बदले समय से चलेगी।गाड़ी संख्या 09807 कोटा 2 दिसंबर से 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को रात 12.10 बजे रवाना होगी। इसके बाद 30 मार्च से रविवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को यह ट्रेन रात 11.55 बजे रवाना होगी। लाखेरी में यह ट्रेन रात 12.53, इंद्रगढ़ से 1.05 और सवाईमाधोपुर रात 2.20 बजे पहुंचेगी। सुबह 11.50 बजे यह ट्रेन हिसार पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09808 हिसार से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार शाम 5.35 बजे रवाना होगर अगले दिन तड़के 3.25 बजे सवाईमाधोपुर, 3.52 पर इंद्रगढ़, 4.05 पर लाखेरी तथा सुबह 5.15 बजे कोटा पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है कोटा से इस ट्रेन की रवानागी का समय रात 12.05 बजे था। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार लोहारु होते हुए तथा तीन दिन रविवार, मंगलवर तथ शुक्रवार को चुरु होते हुए चलती है। चुरु होते हुए चलते समय ट्रेन का नंबर 09813-14 रहता है। भोपाल-जोधपुर का भी बदला समय गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर से रोज सुबह 8.50 बजे रवाना होकर शाम 8.40 बजे सवाईमाधोपुर, 9.27 बजे इंद्रगढ़, 9.40 बजे लाखेरी, रात 11.25 बजे कोटा तथा अगले दिन सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 04814 भोपाल से शाम 4.55 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 2.50 कोटा, सुबह 4 बजे लाखेरी, 4.15 बजे इंद्रगढ़, 6.10 बजे सवाईमाधोपुर तथा शाम 6.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जीरो बेस्ड टाइम टेबल के तबह कुछ स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन किया गया है।
सफर से पहले प्राप्त करें जानकारी
 वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय पाल ने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यात्री सफर से पहले वेबसाइट (नेशलन ट्रेन इनक्यारी सिस्टम) या हेल्प लाइन नंबर 139 पर ट्रेनों की जानकारी प्राप्त कर लें।

पोस्ट नए समय से दौड़ी जनशताब्दी, चार अन्य ट्रेनों का भी बदला समय पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/39u6wKS

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता