संत बालकानंद जी ने किया संस्कृत निष्ठा पुस्तक का विमोचन

संत बालकानंद जी ने किया संस्कृत निष्ठा पुस्तक का विमोचन
बौंली 4 दिसम्बर। उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर धर्म सिंह गुर्जर व सहयोगी डॉ जुगल किशोर शर्मा द्वारा रीट परीक्षार्थियों के लिए तैयार की गई संस्कृत निष्ठा पुस्तक का क्षेत्र के हरभांवता आश्रम के संत श्रीबालकानंद जी महाराज ने विमोचन कर इसे रीट परीक्षार्थियों के लिए बहुत उपयोगी बताया।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर पुस्तक के लेखक प्राचार्य डॉक्टर धर्मसिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पुस्तक में रीट लेवल प्रथम व द्वितीय भाषा एक व दो का समस्त पाठ्यक्रम सरल व सुगम रूप में प्रस्तुत किया गया है। रीट के अलावा संस्कृत विषय की प्रतियोगिताओं के लिए भी यह पुस्तक परीक्षार्थियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। इस पुस्तक में रीट की विगत परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को हल सहित समाहित किया गया है।रीट परीक्षा के समस्त प्रश्नों का सरलता से स्पष्टीकरण कर परीक्षार्थियों के लिए इसे बहुत उपयोगी बनाया गया है। रीट परीक्षा के परीक्षार्थी इसका बखूबी अध्ययन कर अपनी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकेंगे। उनके लिए यह पुस्तक बहुत कारगर सिद्ध होगी।विमोचन के अवसर पर अन्य कई शिक्षाविद व प्रबुद्ध जन भी उपस्थित रहे।

पोस्ट संत बालकानंद जी ने किया संस्कृत निष्ठा पुस्तक का विमोचन पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2VA9XaE

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।