11 दिसंबर तक न्यायिक कार्य स्थगित,अब अर्जेट कार्य ही किए जाएगें कोरोना का प्रकोप जारी

11 दिसंबर तक न्यायिक कार्य स्थगित,अब अर्जेट कार्य ही किए जाएगें कोरोना का प्रकोप जारी-गंगापुर सिटी

स्थानीय बार एसोसिएशन की अर्जेंट जरनल मीटिंग अध्यक्ष अनिल दुबे की अध्यक्षता मे एक बैठक हुई। अध्यक्ष अनिल दुबे ने बताया कि जिसमें निर्णय किया गया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव और इस महामारी में कुछ अधिवक्ता गण के प्रभावित होने को ध्यान में रखते हुए और इस महामारी से अधिवक्ता समाज को बचाने के लिए 11दिसंबर 20 तक न्यायिक कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान केवल अर्जेंट कार्य ही किये जायेंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अधिवक् ता ओं से सोशल डिस्टेंसिंग केी पालना व मुंह पर मास्क पहने पर जोर दिया गया। जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।

पोस्ट 11 दिसंबर तक न्यायिक कार्य स्थगित,अब अर्जेट कार्य ही किए जाएगें कोरोना का प्रकोप जारी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3qlmZXS

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।