नगर परिषद चुनाव में गंगापुर सिटी में पुलिस का लगाया जाप्ता-गंगापुर सिटी 

नगर परिषद चुनाव में गंगापुर सिटी में पुलिस का लगाया जाप्ता-गंगापुर सिटी

नगर परिषद के शहर के 60 वार्डो मे मतदान शुक्रवार को होगा। इसके लिए पुलिस व होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि कुल बूथ 131, प्रत्येक बूथ पर दो हैड कानि./सिपाही,कुल जाप्ता 262 लगाए गए है। प्रत्येक बूथ पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना/मास्क की पालना के लिए एक -एक होमगार्ड लगाए गए है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बूथ का जाप्ता 393 लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कुल अति संवैधनशील बूथ 31 है। प्रत्येक बूथ पर 1-4 का जाप्ता दो जवान आर्मर्ड कुल 155 लगाए गए है। जबकि रिजर्व जाप्ता 105(कोटा/बंूदी पुलिस 72,आर.ए.सी.33) पुलिस मोबाइल 20 लगाए गए है। (प्रत्येक मोबाईल में 1-3 का जाप्ता) कुल 80,पुलिस सुपरवाईजर अधिकारी 6(प्रत्येक सुपरवाईजर अधिकारी सहित 1-3 का जाप्ता) कुल 24 लगाए गए है। उन्होंने बताया कि क्यु.आर.टी द्धितीय (1-5 का जाप्ता ) कुल 6 ईवीएम गार्ड(2-8 का जाप्ता) कुल जाप्ता 773 लगाए गए है।

पोस्ट नगर परिषद चुनाव में गंगापुर सिटी में पुलिस का लगाया जाप्ता-गंगापुर सिटी  पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3gC17CQ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।