ईनामी व वांछित अपराधी गिरफ्तार

ईनामी व वांछित अपराधी गिरफ्तार
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, पुलिस ने एक ईनामी वांछित व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर खेड़ला से मीणा बड़ौदा मार्ग पर हमराही जाप्ते की सहायता से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया कि 28अगस्त 2020 को मीणा बड़ौदा गांव में विष्णु पुत्र गजराज मीणा ने पुलिस थाने में फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया। मामले में बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर अवैध देशी कट्टे से दिन दहाड़े अवधेश मीणा ने फायर किया। जिससे विष्णु गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस को पकड़ने के लिए वृत्ताधिकारी कालूराम मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने जगह जगह तलाशी ली। साइबर क्राइम का भी सहयोग लिया। वही राजस्थान पुलिस नियम 1965 की धारा 418 के तहत अवधेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर दो हजार का ईनाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रखा गया। गुरूवार के दोपहर पश्चात मुखबिर की सहायता से मीणा बड़ौदा जाते समय टीम द्वारा भागते हुए को हुलिया पहचान कर पकड़ा। थाने लाकर पूछताछ की तो गिरफ्तार युवक ने अपना नाम अवधेश मीणा पुत्र हरी मीणा निवासी मीणा बड़ौदा बताया।

पोस्ट ईनामी व वांछित अपराधी गिरफ्तार पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3mDnH0j

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई