#indianrailways #kota_rail 'रेल नीर' ठेकेदार ने स्टेशन परिसर को बनाया गोदाम, जिम्मेदारों ने मुंदी आंखें Rail News. रेलवे में 'रेल नीर' पानी की बोतलें सप्लाई करने वाले ठेकेदार ने स्टेशन परिसर को ही अपना गोदाम बना रखा है। अनधिकृत रूप से बने इस गोदाम से ही ठेकेदार द्वारा स्टेशन पर पानी की सप्लाई की जाती है। ठेकेदार ने पानी की टंकी दोपहिया वाहन पार्किंग स्टैंड के पास रोड पर ही बने इस गोदाम में बड़ी संख्या में पानी की बोतलें रखी हुई हैं। इसके अलावा यहां आसपास पानी की बोतलों से कई लदे लोडिंग वाहन भी खड़े रहते हैं। यहीं से ठेलों में भरकर पानी स्टेशन पर पहुंचाया जाता है। यह सब कुछ यहां स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद जिम्मेदारों की आंखों के सामने रोज होता है। लेकिन इसके बावजूद भी नियम विरुद्ध तरीके से बना रखे इस गोदाम को यहां से नहीं हटाया जा रहा जाता। वेंडरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा इस जगह का रेलवे को कोई भुगतान नहीं किया जाता। रेलवे ने भी पानी के ठेकेदार को यह जगह किराए पर नहीं दे रखी है। जबकि रेलवे स्टेशन परिसर एक फिट जगह भी किसी को बिना किराए के नहीं देती। लेकिन इसके बावजूद भी लंबे समय से यहां पानी का गोदाम बना हुआ है। यात्रियों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ खुले में बने इस गोदाम में पानी की बोतलें धूप में ही रखी रहती है। लगातार तेज धूप में रखे रहने के कारण पानी की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। यात्रियों के स्वास्थ्य की चिंता किए बिना रेलवे द्वारा यही पानी बिना किसी जांच के यात्रियों को पिलाया जा रहा है। अभी एक दिन पहले ही अवैध वेंडरों द्वारा यात्रियों को बासी खाना परोसने का मामला सामने आया है। इसमें वेंडरों का यात्रियों से झगड़ा भी हो गया था। लेकिन इसका जिम्मेदार कोई नहीं है। स्टेशन पर जिम्मेदारों का स्टाफ केवल वेतन लेने के लिए ही तैनात है। प्रशासन की तरफ से कभी इन पर कोई कार्रवाई की बात भी सामने नहीं और ना ही कभी किसी को जिम्मेदार ठहराया जाता है। सब कुछ आपसी मिलीभगत के आराम से चल रहा है। पहले भी बना था यहां गोदाम यहां रोड पर पानी की बोतलों का गोदाम बनने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यह मामला सामने आ चुका है। तब ठेकेदार ने यहां से अपना गोदाम हटा लिया था। तब भी प्रशासन द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई की बात सामने नहीं आई। इसका नतीजा यह हुआ कि यहां पर यह गोदाम दोबारा बन गया।


via Instagram https://instagr.am/p/CsFzJYpLzdA/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।