#indianrailways #kota_rail मोबाइल से टिकटों की दलाली का आरोपी गिरफ्तार, भवानीमंडी आरपीएफ की कार्रवाई Rail news. भवानीमंडी आरपीएफ ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई करते हुए सुनेल से एक ई-टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शुक्रवार को कोटा अदालत में पेश किया जाएगा। आरपीएफ ने बताया कि साइबर क्राइम विभाग से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति निजी आईडी से अवैध रूप से टिकट बना रहा है। जानकारी मिलने पर मामले की जांच करते हुए आरपीएफ ने पिड़ावा रोड सुनेल बोहरा कॉलोनी निवासी हकीमुद्दीन (48) पुत्र मोहम्मद हुसैन को ई-टिकटों कालाबाजारी और दलाली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने हकीमुद्दीन के कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया है। हकीमुद्दीन मोबाइल के जरिए ही अवैध टिकट बनाता था। हकीमुद्दीन के पास से आरपीएफ ने दो निजी आईडी से बनाएं करीब 2 लाख 58 हजार रुपए मुल्य के 281 टिकटों का रिकॉर्ड भी जप्त किया। इनमें से कई टिकट आगामी यात्राओं के बने हुए हैं। पूछताछ में हकीमुद्दीन ने आरपीएफ को बताया कि वह किराए के अलावा वह यात्रियों से प्रति टिकट 100 से 200 रुपए तक वसूल करता था। इस कार्रवाई को सहायक सब इंस्पेक्टर मोरपाल, हेड कांस्टेबल विनोद तोमर तथा कांस्टेबल अरुण कौशिक ने अंजाम दिया।


via Instagram https://instagr.am/p/Cr42KgegDXQ/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।