हाई कमान गहलोत से सहमत, सचिन पायलट की नहीं मानेंगे मांग....केंद्रीय समिति सूत्र राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पिछले साढ़े चार साल से चल रही मुख्यमंत्री गहलोत व विधायक सचिन पायलट के बीच की उठा पठक पर आज विराम लग जाएगा। केंद्रीय समिति के सूत्र ने बताया कि सोमवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी के अलावा वेणु गोपाल के साथ होने वाली मुलाकात में हाई कमान अशोक गहलोत के फैसले से पूर्ण रूप से सहमत है। *सूत्र ने बताया कि यदि पार्टी किसी भी राज्य के विधायक या किसी ऐसे वरिष्ठ नेता की मांग मान लेती है, जो लंबे समय तक पार्टी के साथ सरकार को भी कटघरे में खड़ा किए रहे। वहीं, हर बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति व केंद्रीय आलाकमान के सदस्यों पर ही आरोप लगाता रहे कि उन्होंने उसे मनपसंद पद सरकार में नहीं दिया। ऐसे व्यक्ति कभी भी पार्टी हित मे नहीं होते। सूत्र में बताया कि हाई कमान व केंद्रीय अध्यक्ष खड़गे का मानना है कि यदि राजस्थान सरकार के विधायक सचिन पायलट की ये मांग मान ली गई, तो वे विधानसभा चुनाव तक हर बार, किसी न किसी तरह का दबाव बनाकर हर बार मुख्यमंत्री गहलोत व हाई कमान को परेशान करते रहेंगे। एआईंसीसी के सूत्र ने बताया कि यदि राजस्थान में विधायक सचिन पायलट की मांग चुनाव से पूर्व हाई कमान मानता है तो, फिर कांग्रेस पार्टी को हर राज्य में विधायकों की ऐसी मनमानी मांग मानने को मजबूर होना पड़ेगा। सूत्र ने बताया कि सचिन पायलट के पास अभी भी वक्त है कि वो बगावत छोड़कर पार्टी में रहते हुए संयम से पार्टी हित मे कार्य करे,जिससे पार्टी आगामी चुनाव में फिर से सत्ता में आ सके। पायलट के पास मुख्यमंत्री बनने का अभी बहुत वक्त व उम्र है।


via Instagram https://instagr.am/p/Cs1PDI8A8mN/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।