#indianrailways #kota_rail वंदे भारत का ट्रायल आज से Rail News. वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल मंगलवार से शुरू होगा। पहले दिन यह ट्रायल कोटा-नागदा रेलखंड में किया जाएगा। ट्रायल के दौरान ट्रेन को अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा। ट्रायल के लिए ट्रेन कोटा से सुबह करीब 8:30 बजे रवाना होगी। ट्रायल के दौरान ट्रेन में नए लगाए गए फैवली ब्रेक सिस्टम की जांच की जाएगी। इस दौरान ब्रेक लगने और रिलीज का समय नोट किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रायल 30 मई तक चलेगा। हर दिन अलग-अलग परीक्षण होगा। पहले भी हो चुका है परीक्षण उल्लेखनीय है कि भारत की पहली सेमी हाई स्पीड इस वंदे भारत ट्रेन का परीक्षण सबसे पहले 2018 में कोटा मंडल में ही हुआ था। तब इस ट्रेन को अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया था। इसके बाद एक बार और इस ट्रेन का परीक्षण कोटा में हुआ था। तब भी इस ट्रेन को 180 की रफ्तार से दौड़ाया गया था। यह तीसरा मौका है जब इस ट्रेन का परीक्षण कोटा में हो रहा है। गौरतलब है कि पहले इस ट्रेन का परीक्षण सोमवार से शुरू होना था। लेकिन अब यह मंगलवार से होगा।


via Instagram https://instagr.am/p/Cskz478IUP8/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।