केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से महिला संगोष्ठी में योग का महत्व बताया तथा योगाभ्यास किया सवाई माधोपुर, 30 मई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर द्वारा अंबेडकर नगर मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर परिसर में अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर महिला संगोष्ठी प्रतियोगिता एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतरर्राष्ट्रीय योग के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए पतंजलि के योग प्रशिक्षक गिरधर प्रसाद शर्मा और नेहरू युवा केंद्र के योग प्रशिक्षक महेंद्र कुमार शर्मा द्वारा विभिन्न योगाभ्यास करवाए गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा द्वारा योग के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को अपने जीवन में नियमित रूप से योग को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार शर्मा ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान ब्यूरो की ओर से मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो के नेमीचंद मीणा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं का ब्यूरो की ओर से आभार व्यक्त किया तथा अपने और अपने परिवार को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग से जुड़ने की अपील की। ---000---


via Instagram https://instagr.am/p/Cs4XGGtrSPC/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।