बामनवास: शफीपुरा निवासी मीणा बने DGM बामनवास: सवाई माधोपुर जिला उपखंड मुख्यालय बामनवास के नजदीकी गांव शफीपुरा निवासी धर्म सिंह मीणा का हुआ डीजीएम पद पर प्रमोशन।हाल ही में धर्म सिंह मीणा भारतीय स्टेट बैंक झुंझुनू में एजीएम पद पर कार्यरत हैं। स्थानीय निवासी सी एल मीना मैनेजर पीएनबी बैंक ने बताया कि शफीपुरा निवासी धर्मसिंह मीना का भारतीय स्टेट बैंक में डीजीएम पद पर प्रमोशन हुआ है।जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल हैं।यह हमारे क्षेत्र के लिए बड़ी गौरवमय बात है। मैनेजर सी एल मीना ने बताया की बैंकिंग क्षेत्र में मुख्यालय परिक्षेत्र से अभी तक किसी का भी बड़े पद पर प्रमोशन नही हुआ है। धर्म सिंह मीना ही क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं जो कि बैंकिंग क्षेत्र में डीजीएम पद पर पहुंचे। जिसको लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवम् बैंककर्मियों ने मीना के प्रमोशन पर शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं।


via Instagram https://instagr.am/p/Cr-rqKzobha/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी