#indianrailways #kota_rail गुडला-लबान के बीच हुआ वंदे भारत का ट्रायल Rail News:. वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रविवार को कोटा-सवाई माधोपुर रेल खंड स्थित गुडला-लबान स्टेशनों के बीच किया गया। ट्रायल के दौरान ट्रेन को अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया। इस दौरान विशेष रुप से ट्रेन की ब्रेकिंग पावर की 6 बार जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि गुडला-लबान के बीच यह ट्रायल सोमवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान गीली रेल पटरियों पर भी ब्रेकिंग क्षमता को परखा जाएगा। ट्रायल के लिए ट्रेन कोटा से सुबह करीब 8:30 बजे रवाना होगी। ट्रायल के लिए ट्रेन तीन चक्कर लगाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ट्रेन का ट्रायल कोटा-नागदा रेल खंड में हुआ था। इस दौरान 23 मई को 42 बार, 24 मई को 32 बार, 25 मई को 25 बार एवं 26 मई को 31 बार ब्रेकिंग सिस्टम की जांच की गई। गौरतलब है कि है परीक्षा लखनऊ स्थित अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन द्वारा किया जा रहा है। आईसीएफ भी इस परीक्षण में शामिल हुई थी।


via Instagram https://instagr.am/p/Cs0UTD5Mpy9/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी