ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत, गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन की घटना गंगापुर सिटी इन्दौर से चलकर दिल्ली की और जा रही इन्टर सिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सोमवार रात को एक युवक की कटकर मौत हो गई। इस दौरान सूचना मिलने पर राजकीय जीआरपी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। और शव को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया।जीआरपी थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि रूडी थाना कुडग़ांव निवासी लोकेश कुमार मीना(26)पुत्र मेघराम मीना जो रेलवे की तैयारिया कर रहा था। इस दौरान सोमवार रात को यहां रेलवे स्टेशन पर लाइन पार करते समय सामने से आ रही इन्टरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रात होने की वजह से मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर जीआरपी थाना पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया गया।चलती ट्रेन से गिरकर एक यात्री घायल:गौरखपुर से चलकर बांद्रा की ओर जाने वाली अवध एक्सप्रेस चलती ट्रेन से एक यात्री गिरकर घायल हो गया। बाद में रेलवे सुरक्षा वल के जवान ने उसे टेपू की सहायता से जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जीआरपी थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि गोठरा गांव (सपोटरा) निवासी श्रीराम बैरवा (30) पुत्र बृजमोहन बैरवा वह अवध एक्सप्रेस ट्रेन से हैदराबाद से गगापुर सिटी आ रहा था। इस दौरान गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में से उतर रहा था। जिससे वह गिरकर घायल हो गया।बाद में उसे आरपीएफ ने राजकीय जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया है। जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि घायल श्रीराम बैरवा के परिवार जनों को श्रीराम बैरवा गिरकर हुए घायल होने की सूचना देदी गई है।


via Instagram https://instagr.am/p/CsVhTK2IgN3/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।