#indianrailways #kota_rail कोटा-हिसार को उज्जैन तक बढ़ाने की मांग Rail news यात्रियों द्वारा कोटा-हिसार ट्रेन (19807-08/19813-14) को उज्जैन तक बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही है। मामले को लेकर गुरुवार को भी श्री खाटूश्याम भक्त मंडली और रेल युवा संघर्ष समिति ने रेल मंत्री के नाम का एक ज्ञापन महिदपुर रोड स्टेशन प्रबंधक सतीश राम मीणा को सौंपा। ज्ञापन से पहले सदस्यों ने मंदिर जाकर बाबा श्याम को ट्रेन का विस्तार करने की अर्जी भी लगाई। समिति सदस्यों ने बताया कि बाबा महाकाल और खाटू श्याम तक सीधे ट्रेन की सौगात देने के लिए नागदा, महिदपुर रोड, आलोट, चौमहला, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भवानी मंडी, रामगंज मंडी तथा कोटा वासियों ने रेल मंत्री को कई बार ज्ञापन भेजा है। लेकिन ट्रेन का विस्तार अब तक नहीं किया गया है। सदस्यों ने बताया कि कोटा में यह ट्रेन करीब 18 घंटे खड़ी रहती है। इतने समय में यह ट्रेन उज्जैन तक पहुंचकर वापस कोटा आ सकती है। इसको चलाने में कोई तकनीकी समस्या भी नहीं है। रेलवे की केवल इच्छाशक्ति हो तो इस ट्रेन का विस्तार आराम से हो सकता है। ज्ञापन देने वालों में किशन मीणा, अंकित शर्मा, सोमेश्वर उपाध्याय, अमित पोरवाल, ओम प्रकाश राव, जाकिर मेव तथा मुकेश मीणा सहित समिति के अन्य सदस्य शामिल थे।


via Instagram https://instagr.am/p/CsI_Vh-uMq4/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।