#indianrailways #kota_rail रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम ने किया निरीक्षण, आज बूंदी रेलखंड में Rail News पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय की सेफ्टी ऑडिट टीम सोमवार कोटा दौरे पर रही। इस दौरान टीम ने स्टेशन, आरआरआई, लोबी, रनिंग रूम, रेलवे यार्ड तथा दुर्घटना और मेडिकल राहत ट्रेन की जांच की। इस दौरान टीम ने आरआरआई में मॉक ड्रिल कर संरक्षा व्यवस्था को भी परखा। साथ ही संरक्षा संबंधित कई रजिस्टरों को भी जांचा। इसके बाद टीम ने मंडल अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। आज बूंदी रेलखंड का दौरा सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा मंगलवार को बूंदी चित्तौड़गढ़ रेल खंड का भी दौरा किया जाएगा। निरीक्षण के लिए स्पेशल ट्रेन कोटा से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी।


via Instagram https://instagr.am/p/CsCXrrApXEF/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी