राहुल गांधी के मानहानि प्रकरण का बदला कांग्रेस अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से लेगी। कांग्रेस शासित राजस्थान में भाजपा और अन्य दलों के नेता जुबान संभाल कर बोलें। ================ राजस्थान के चित्तौड़ सदर थाने की पुलिस ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत पर आईपीसी की धारा 143, 153ए, 295ए, 500, 504, 505 बी तथा 511 में मानहानि का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भरोसेमंद कांग्रेसी और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाडावत ने दर्ज करवाया है। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त जाडावत ने शेखावत पर मुख्यमंत्री गहलोत की मानहानि करने का आरोप लगाया है। शेखावत ने गत 27 अप्रैल को चित्तौड़ में भाजपा की एक सभा में सीएम गहलोत को राजनीति का रावण कहा था। शेखावत ने पेपर लीक, भ्रष्टाचार, अपराध आदि का हवाला देते हुए गहलोत को 10 बुराइयों वाला रावण बताया। जाडावत का कहना रहा कि अशोक गहलोत एक गांधीवादी सम्मानित नेता है, उन्हें रावण बता कर शेखावत ने मानहानि की है। कांग्रेस शासित राजस्थान में जिस तरह से केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है, उससे अब भाजपा और अन्य दलों के नेताओं को जुबान संभाल कर बोलना पड़ेगा। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के मानहानि प्रकरण का बदला कांग्रेस अब केंद्रीय मंत्री शेखावत से ले रही है। मोदी सरनेम वालों को चोर कहने पर भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने भी राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मुकदमे में राहुल को दो वर्ष की सजा मिली। इससे राहुल संसद सदस्यता भी छीन गई और दिल्ली वाला बंगला भी खाली करवा लिया गया। राहुल पर हुई कार्यवाही पर कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल का बयान सामान्य बयान है और राजनीतिक मंचों से ऐसे बयान दिए जाते रहे हैं। कांग्रेस ने कार्यवाही को द्वेषतापूर्ण बताया है। लेकिन अब कांग्रेस हमलावर मूड में आ गई है। केंद्रीय मंत्री शेखावत को पहले ही संजीवनी क्रेडिट कॉ-ओपरेटिव सोसायटी के घोटाले में फंसा रखा है। अब तो एसओजी ने भी शेखावत को मुल्जिम मान लिया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि गत लोकसभा चुनाव में शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को चार लाख मतों से हराया था। गहलोत और शेखावत के बीच यह राजनीतिक प्रतिद्वंदता अब व्यक्तिगत लड़ाई में तब्दील हो गई है।


via Instagram https://instagr.am/p/CrtNiOoInGc/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।