गंगापुर सिटी में जनता क्लिनिक की हुई शुरुआत मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीना ने किया उद्घाटन सवाई माधोपुर 26 मई। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने शुक्रवार को गंगापुर सिटी की काजी कॉलोनी में जनता क्लिनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण भी किया। विधायक रामकेश मीना ने कहा कि जनता क्लिनिक गंगापुर सिटी के लिए बहुत बडी सौगात है। जनता क्लिनिक खुलने से यहां के लोगों को ईलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पडे़गा। जरूरतमंद लोगों को अपने ही क्षेत्र में इलाज आसानी से मुहैया हो पाएगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए इसकी शुरुआत की गई है। इसका सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं। यहां पर चिकित्सक व दवाओं की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बत्ती लाल मीना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, डीपीसी अजय जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।


via Instagram https://instagr.am/p/Cst_5yCPpye/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई