अस्पताल में बालिका से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार गंगापुरसिटी. राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल महिला वार्ड में भर्ती बालिका के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रकाश ने बताया कि आरोपी आविद पुत्र रफीक है। इस सम्बंध में बालिका के पिता ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि आरोपी ने कम्पाउण्डर बनकर बालिका के साथ छेड़छाड़ की थी।


via Instagram https://instagr.am/p/CstkNmcyHo2/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी