पर्यावरण सप्ताह का शुभारम्भ मिशन लाईफ थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सवाई माधोपुर, । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह 29 मई से 5 जून, 2023 का शुभारम्भ करते हुए जिले के स्कूली बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण, वन, जीव-जन्तुओं का सरंक्षण, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, स्वच्छ हवा, जल इत्यादि एवं मिशन लाईफ थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन फतेह पब्लिक स्कूल, रणथम्भौर रोड में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों ने बढ-चढकर चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, कविता, स्पीच, डांस में भाग लिया। बच्चों में काफी उत्सुकता एवं खुशी का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में जिलें के कई पर्यावरणविद्, स्कूलो, एनजीओ, सामाजिक सेवा संगठनों, न्यायिक अधिकारी श्वेता गुप्ता, सीमा वर्मा (शिवा सर्वागीण विकास संस्था की प्रतिनिधि), रूपसिंह मीना (बाघ सरंक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति), पथिक लोक सेवा समिति, प्राकृतिक सोसायटी आदि के प्रतिनिधि मौजूूद रहे। कार्यक्रम के दौरान श्वेता गुप्ता ने पर्यावरण एवं प्रकृति के महत्व के बारे में बच्चों को समझाया तथा स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर के क्षेत्रीय अधिकारी दीपेन्द्र झारवाल ने पर्यावरण एवं प्रकृति के सरंक्षण में आमजन की भागीदारी, दैनिक जीवन शैली में बदलाव से प्रकृति, पर्यावरण के सरंक्षण एवं सुधार के बारे में बताया वहीं भारत सरकार के मिशन लाईफ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। प्रतियोगिता में अलग-अलग श्रेणी के कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए स्कूली बच्चों को पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।


via Instagram https://instagr.am/p/Cs22AxEOLFQ/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।