#indianrailways रेलवे में तीन लाख पद रिक्त, दुर्घटना का बड़ा कारण Rail news:. रेलवे में होने वाली छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बड़ी संख्या में रिक्त पदों को माना जा रहा है। लगातार खाली हो रहे पदों का बोझ बाकी कर्मचारियों पर पड़ रहा है। ऐसे में कर्मचारियों को निर्धारित से अधिक समय तक काम करना पड़ रहा है। काम की अधिकता के चलते कर्मचारी अनिद्रा, थकान, तनाव और बीमारी का शिकार हो रहे हैं। इसका परिणाम ट्रेन दुर्घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रमोद तिवारी ने इसी साल 3 फरवरी को राज्यसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बताया था कि भारतीय रेलवे में 1 दिसंबर 2022 तक कुल 2 लाख 98 हजार 973 पद रिक्त हैं। इसी तरह पश्चिम-मध्य रेलवे में यह संख्या 11 हजार 636 है। इसके अलावा पिछले दिनों सांसद महेश साहू के प्रश्न पर खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में लिखित उत्तर में बताया था कि भारतीय रेलवे में एंट्री लेवल पर ही कुल 1 लाख 49 हजार पद रिक्त हैं। इनमें उत्तर रेलवे में प्रवेश स्तर पर सबसे अधिक 19 हजार 183, दक्षिण में 17 हजार 22, वेस्टर्न में 15 हजार 377, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे में 11 हजार 101 तथा ईस्टर्न रेलवे में कुल 9 हजार 774 पद खाली हैं। इसी तरह कोटा रेल मंडल में भी करीब 3000 खाली पद बताएं जाते हैं। इन सभी ने अधिकतर पद संरक्षा से जुड़े हैं। खाली पद चिंता का विषय आपसी बातचीत के दौरान कई अधिकारियों ने भी माना कि खाली पद रेलवे के लिए गंभीर चिंता का विषय है। खाली पदों के चलते निश्चित रूप से रेलवे का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसका खामियाजा दूसरे कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है। रेलवे लगातार अपने विस्तार में जुटी हुई है। सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जा रही हैं। हाई स्पीड की तैयारी है। ऐसे में एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर खाली पदों को तुरंत भरा जाना चाहिए। सेफ्टी हो रही बाईपास वही इस मामले में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया रेलवेमेंस के महामंत्री एम राघवैय्या ने कहा कि रेलवे में करीब 36 हजार सेफ्टी पद खाली हैं। खाली पदों का काम रेलवे ठेके पर दे रही है। नए कामों के लिए नए भर्ती नहीं हो रही है। राघवैय्या ने कहा कि रेलवे ने अभी 19 हजार किलोमीटर नई लाइन बिछाई है। लेकिन इसके लिए कोई नई भर्ती नहीं की है। ऐसे में बिना कर्मचारी के सुरक्षित रेल संचालन की कल्पना कैसे की जा सकती है।


via Instagram https://instagr.am/p/CtEuCYAtPbF/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।