#indianrailways #kota_rail वर्कशॉप में बनाया कर्मचारी विश्राम गृह, रिटायर्डकर्मी ने किया उद्घाटन Rail news. माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (वर्कशॉप) में कर्मचारी विश्राम गृह बनाया गया है। इसके अलावा वर्कशॉप में बॉक्स शॉप के कार्यालय और भंडार कक्ष का भी निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन बुधवार को तकनीशियन पद से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी अयूब खान द्वारा किया गया। इस उद्घाटन से पहले 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाले एक मालगाड़ी रेक को भी हरी झंडी दिखाई गई। अधिकारियों ने बताया कि यह निर्माण कार्य वर्कशॉप आधुनिकीकरण के प्रोजेक्ट के तहत से किया गया है। कार्यालय भंडार में बड़े हवादार कमरे और प्राकृतिक प्रकाश की व्यवस्था की गई है। विश्राम गृह में कर्मचारी बिना किसी झिझक के अपने कपड़े भी बदल सकेंगे। इसी तरह भंडार गृह में बहुमूल्य सामग्री भी उचित तरीके से लंबे समय तक क्षतिग्रस्त होने से बची रह सकेगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया तथा उप मुखिया यांत्रिक अभियंता पी निंबालकर सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।


via Instagram https://instagr.am/p/Cs9JmhjOKJZ/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई