केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से किया मिशन लाइफ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सवाई माधोपुर, 2 जून। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सवाई माधोपुर की ओर से ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर सवाई माधोपुर में मिशन लाइफ विषय पर विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेंटर के प्राचार्य डॉ. बलिग अहमद ने कहा की युवा पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि जो प्रकृति की रक्षा करते हैं प्रकृति उनकी रक्षा करती हैं। डॉ. अहमद ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील करते हुए पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाने पर जोर दिया। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर के नेमीचंद मीणा ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी जीवन शैली में छोटे-छोटे बदलाव करके पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ाने में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग सबसे बड़ा कारण है क्योंकि इसे रिसाइकिल नहीं किया जा सकता है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण में जहरीले रसायन छोड़ते हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। हमें कपड़े एवं जूट की बनी थैलियों का उपयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रोंओ को ईधन एवं उर्जा का व्यर्थ खपत करने की बजाए सुविचारित तरीके से उपयोग को जीवन शैली में अपनाने की आवश्यकता बताया। सेंटर के रजनीश मीना ने मिशन लाइफ एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विचार रखते हुए जल संरक्षण ड्रिप सिंचाई प्रणाली अपनाने की अपील की। इस अवसर पर मिशन लाइफ पर पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सेंटर के सुनील कुमार जैमिनी ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया


via Instagram https://instagr.am/p/Cs_aXLQuyCS/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।