#indianrailways #kota_rail तंबाकू सेवन से भारत में रोज 3700 मौतें Rail news. मंडल रेलवे चिकित्सालय में बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल द्वारा माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (वर्कशॉप) में संगोष्ठी आयोजित की गई तथा रैली भी निकाली गई। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ इन्द्रजीत उराडिया ने बताया कि तम्बाकू के सेवन से भारत में प्रति दिन करीब 3 हजार 700 लोगो कि मौत हो जाती है। उराडिया ने बताया की इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2023 की थीम 'वी नीड फूड नॉट टोबैको' रखी गई है। इस थीम का मुख उद्देश्य तंबाकू किसानों को वैकल्पिक फसल उत्पादन के बारे में जागरूक करना है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेलवे कॉलोनी में रैली भी निकाली गई। साथ ही पेम्पलेट भी बांटे गए संगोष्ठी की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (इंचार्ज) डॉ. सुषमा भटनागर ने की। मार्गदर्शन डॉ.राजन गुप्ता ने किया।


via Instagram https://instagr.am/p/Cs9JbRuscyd/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी