#indianrailways #kota_rail गुजरात में मर्डर कर भाग रहे आरोपी को चलती ट्रेन में पकड़ा, कोटा आरपीएफ की कार्रवाई Rail news. कोटा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गुजरात में मर्डर कर भाग रहे एक आरोपियों को गुरुवार को चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने शुक्रवार को आरोपी को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ को सूचना मिली थी कि गुजरात में गुरुवार को मर्डर कर एक युवक बांद्रा-बरौनी (19037) ट्रेन से फरार हो गया। गुजरात पुलिस ने रास्ते में पड़ने वाले सभी आरपीएफ पोस्ट और जीआरपी थाने को युवक की तलाश का आग्रह किया था। सूचना पर कोटा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बच्चन देव, उप निरीक्षक सुमित रघुवंशी, कांस्टेबल बाबूलाल, मनोज कुमार पाल तथा खेमराज आरोपी की तलाश में दोपहर करीब 12:45 बजे कोटा पहुंची अवध एक्सप्रेस में सवार हो गए। बताए हुलिए और नाम पते के आधार पर आरपीएफ ने कोटा-सवाई माधोपुर के बीच आरोपी की गहनता से तलाशी की। इसी दौरान आरपीएफ को ट्रेन के सामान्य कोच में बताए गए हुलिए का एक युवक छुप कर बैठा नजर आया। बाद में आरपीएफ इस युवक को सवाई माधोपुर में उतारकर कोटा ले आई। इसके बाद आरपीएफ ने गुजरात पुलिस को मामले की जानकारी दी। आरोपी को किया गिरफ्तार सूचना पर कोटा पहुंची गुजरात पुलिस ने संदिग्ध युवक की पहचान कर ली। इसके गुजरात पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शुभम महतो (19) है। यह छपरा बिहार का रहने वाला है। फिलहाल यह उमरगांव वलसाड (गुजरात) में रहता है। किसी बात पर इसने गुरुवार को एक व्यक्ति का मर्डर किया है। इसके खिलाफ उमरगांव थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।


via Instagram https://instagr.am/p/CtAp52BP5Ny/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।