सोशल मीडिया पर अपराधियों/गैंगस्टर्स का महिमा मण्डन एवं उनकों फॉलो नहीं करने हेतु छात्र/छात्राओं से समझाईस की गई पुलिस अधीक्षक करौली श्री नारायण टोगस ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपराधियों/गैंगस्टर के महिमा मंडन करने वाले Profiles/ Fan Pageसे प्रभावित होकर युवा वर्ग नैतिकता एवं सदाचार के मार्ग से भटक रहा है। इस ओर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सोशल मीडिया Profile एवं उनसे प्रभावित होकर अपराध की ओर आकर्षित होने वाले युवाओं को चिन्हित कर उनकों सही राह दिखाने हेतु जिला पुलिस द्वारा "Operation Guardian” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थानाधिकारी बालघाट अबजीत कुमार उप निरीक्षक द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगलशेरपुर मे कक्षा 9-12वी कक्षा के छात्र/छात्रों को सोशल मीडिया पर अपराधियों/गैंगस्टर का महिमा मंडन लाईक फॉलो एवं कमैन्टस् नहीं करने तथा नशे से दूर रहने एवं यातायात नियमो पालन करने व साईबर ठगी से बचने के उपायो के बारे मे जानकारी दी गई। सोशल मीडिया पर करौली पुलिस की निगरानी जारी है इस प्रकार के लोगों चिन्हित किया जा रहा है और उन पर प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।


via Instagram https://instagr.am/p/CpDCkHaoUdm/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।