इतिहास, संस्कृति एवं पर्यटन पुरातत्व से जुड़ी पुस्तकों का अध्ययन कर अपने आपकों रखे अपटूडेट: अतिरिक्त जिला कलक्टर सवाई माधोपुर, 7 फरवरी। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 में एक हजार राज्य स्तरीय, 5 हजार स्थानीय गाइड भर्ती घोषणा की अनुपालना में गत वर्ष जून, जुलाई में गाइड भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। सवाई माधोपुर जिले के 106 परीक्षार्थियों ने उक्त परीक्षा उत्तीर्ण की थी जिसमें से 95 परीक्षार्थी जिन्होंने निर्धारित शुल्क जमा करवाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छा जाहिर की थी उन सभी को 7 फरवरी से 10 फरवरी तक कुल 10 दिवस में 7 घण्टे का प्रशिक्षण देने की शुभारंभ मंगलवार को होटल राज पैलेस में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यटक गाइड का काम देशी विदेशी पर्यटकों को राज्य एवं स्थानीय पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि अधूरा अध कचरा ज्ञान घातक है। इसलिए उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों से कहा कि वे नियमित रूप से इतिहास, संस्कृति एवं पर्यटन पुरातत्व से जुड़ी पुस्तकों का अध्ययन कर अपने आपकों अपटूडेट रखने की हिदायत दी। सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह ने प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाइड न सिर्फ अपनी आजीविका के लिए कार्य करता है बल्कि वह देश, राज्य एवं जिले का इतिहास, संस्कृति का ब्राण्ड एम्बेसेडर भी होता है इसलिए वो अपने इतिहास, संस्कृति भूगोल एवं पुरातत्व से संबंधित विषयों की पूर्ण जानकारी प्राप्त करें। सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन तीन चरणों में देश व राज्य के इतिहास, संस्कृति, पुरातत्व, वन्यजीव, योग, ध्यान, व्यंजन, आपदा प्रबंधन, होटल एकोमॉडेशन आदि के बारे में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। गाइड एसोसिएशन सवाई माधोपुर के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक ने कहा कि गाइड जैसे व्यवसाय में अनुशासन, आत्मविश्वास, पर्सनल ग्रूमिंग तथा मेहमाननवाजी पर ध्यान देने महत्वपूर्ण है।


via Instagram https://instagr.am/p/CoXL9j5ozeW/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई