चर्चित राधे गुर्जर हत्याकांड के दो आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल गंगापुर सिटी I चर्चित राधे गुर्जर हत्याकांड के आरोपी दिलीप गुर्जर पुत्र बत्तुलाल गूर्जर निवासी मच्छीपुरा व अजयराज उर्फ राज पुत्र लक्ष्मीनारायण गुर्जर निवासी हबीबपुर को सदर थाना पुलिस ने पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को यहां न्यायालय में पेश किया गया।सदरथाना प्रभारी कैलाश चंद मीना ने बताया कि आरोपी दिलीप गुर्जर व अजयराज उर्फ राज को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों जनों को जेल भेजने के आदेश दिए। इससे पहले दोनों आरोपियों पुलिस रिमांड पर चल रहे थे।उल्लेखनीय कि एक जनवरी.2023 को राधेश्याम पुत्र हंसा गूर्जर अपनी अल्टो गांडी से ग्राम मोतीपुरा अपने बुआ से मिलने जा रहा था, मोतीपुरा में टंकी एवं धर्मषाला के पास अल्टो गांडी को स्कोर्पियो गांडी से टक्कर मारी एवं दो स्र्कोपियों गांडी से सवार होकर आये दिलीप गूर्जर पुत्र बतु निवासी मच्छीपुरा, ब्रहम सिंह गूर्जर, बबला पुत्र भरत सिंह निवासी मोतीपुरा सहित आये अन्य बदमाषों ने हथियारों से मारपीट कर हत्या कारित की थी। थानाधिकारी कैलाशचन्द मीना ने बताया कि अब तक इस मामले में पांच जनों की गिरफ्तारी कर ली है। शेष अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।


via Instagram https://instagr.am/p/CoXhQwWIVRD/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी