जनसुनवाई आयोजित महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, उपखण्ड कार्यालय पर गुरूवार को जन सुनवाई तहसीलदार प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें तहसीलदार नायब तहसीलदार विजय जैन, आयुर्वेद अधिकारी राधेश्याम मीणा, पशु पालन चिकित्सा अधिकारी सुरेश मीणा, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। उपखण्ड कार्यालय के लिपिक दिलराज मीणा ने बताय कि मुख्य सचिव महोदया उषा के आदेशानुसार त्रिस्तरीय समस्या समाधान व्यवस्था के दौरान कस्बाजनो की ओर से आठ परिवाद जन सुनवाई के दौरान आए। जिनको दर्ज किया गया है। मुख्य सचिव के आदेशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत पर, दूसरे गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर तथा तीसरे गुरूवार को जिला स्तर कार्यालय पर आमजन की सुनवाई की जायेगी।जिनकी प्रथमिकता दर्ज कर रसीद प्रदान की जायेगी।


via Instagram https://instagr.am/p/CocRWP_shv6/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई