बैठक के दौरान सामाजिक चर्चा के बाद किया अतिथियों का सम्मान वजीरपुर, ब्राह्मण समाज की तहसील स्तरीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन रविवार को खण्डीप में परषोत्तम शर्मा के निज निवास पर तहसील अध्यक्ष घनश्याम पाराशर की अध्यक्षता में किया गया। ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष घनश्याम पाराशर ने ब्राह्मण समाज की तहसील स्तरीय बैठक में समाज की गतिविधियों पर प्रकाश ड़ालते हुए भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारियों से सामान्य वर्ग का मोर्चा खोलने का आग्रह किया । उन्होने कहा कि राजनीति पार्टी में एसटी, एससी, अल्पसंख्यक मोर्चा बनाया गया है तो सामान्य वर्ग का भी मोर्चा बनाया जावे। जिसका नाम ईडब्ल्यूएस भी रखा जा सकता है।इस पर पदाधिकारी ध्यान दे। जिससे सामान्य का भी वर्चस्व बन सके।ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों को दूर कराने और मंदिर की जमीन को पुजारी के नाम रखने को लेकर हमने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौप दिया गया है।नवीन एडवोकेट ने कहा कि यह खुशी की बात है कि वजीरपुर तहसील स्तर पर समाज का संगठन कार्यरत है। हमकों गांव गांव ढ़ाणी में समाज के लोगों से मिलकर संगठन से जोड़ना है। आगे कभी भी समाज की तहसील स्तर की बैठक में हमें बुलाया जावे। जिससे समाज की स्थिति पर चर्चा विस्तार से हो सके। बैठक के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित, कांग्रेस के देहात ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल व्यास, पूर्व सभापति हरिप्रसाद वोहरा, नवीन एडवोकेट तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम शर्मा का फूल माला से स्वागत व सम्मान किया गया। समाज के लोगों को पूर्व सभापति हरिप्रसाद वोहरा ने संदेश दिया कि हमें बालकों को अच्छी शिक्षा प्रदान करे । नौकरी नही लगे तो व्यवसाय में बालकों को अग्रसर करे।वही भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने कहा कि समाज के लिए मेरे से जो बन पड़ेगा। वह मैं करूंगा। मेरी ओर से समाज को कभी नीचा नही देखना पड़ेगा। अंत में तहसील अध्यक्ष घनश्याम पाराशर ने सभी की आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वैध भगवान सहाय शर्मा, पुरुषोत्तम खंडीप,बजरंग लाल, दामोदर शर्मा दामोदर कुसांय, रमेश खंड़ीप, अशोक कुमार, अखिलेश शर्मा, गोपाल शर्मा, परषोत्तम पीला सहित अनेक समाज के लोग मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष का हुआ जगह जगह स्वागत वजीरपुर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित का तहसील क्षेत्र में जगह जगह स्वागत किया गया। वही शिवसिंह खंडीप, भवानी मीणा और करोड़ी लाल मीणा डीलर ने माला साफा पहनाकर जिला अध्यक्ष, पूर्व सभापति हरिप्रसाद वोहरा को स्वागत कर अल्पाहार कराया।


via Instagram https://instagr.am/p/CpISK5AInSg/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।