मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में जिला कलक्टर को दिया 6 लाख रूपए का चैक सवाई माधोपुर, । जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित नवाचार भविष्य की उड़ान से प्रेरित होकर भामाशाह प्रभूदयाल अग्रवाल ने गीता देवी अग्रवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर अ की क्षतिग्रस्त इमारत की मरम्मत करवाने एवं विद्यालय मंें भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में 6 लाख रूपए का चैक जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के सुपुर्द किया। प्रधानाचार्य विनोद कुमारी मोड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना से प्राप्त होने वाली राशि से विद्यालय की इमारत की मरम्मत हो सकेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश गुप्ता, उपप्राचार्य राकेश अग्रवाल, व्याख्याता सुमन भारती, मनीष कुमार शर्मा, किशोर सिंह, आशा गुजराल आदि उपस्थित रहे।


via Instagram https://instagr.am/p/CopANmeNsXY/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई