जिला स्तरीय अमृता हाट 20 से 24 फरवरी तक सवाई माधोपुर, 6 फरवरी। जिला स्तरीय अमृता हाट आयोजन की पूर्व व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने अमृता हाट आयोजन स्थल के चिन्हीकरण, हाट स्थल की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, साज-सजावट, पेयजल, अग्निशमन मोबाइल शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। बैठक में उप निदेशक महिला अधिकारिता अमित गुप्ता ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित/मूल्य संविर्धत उत्पादों के प्रदर्शन, विपणन तथा उनकी अलग पहचान स्थापित करने के साथ-साथ मंच प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन 20 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा, उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग पंकज मीना, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मीना आर्य, नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


via Instagram https://instagr.am/p/CoUkPQdIQrs/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।