राज्य स्तरीय गाइड प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न सवाई माधोपुर, 7 फरवरी। राज्य स्तरीय 10 दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को होटल राजपैेलस में सम्पन्न हुआ। सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने बताया कि शिविर के अन्तिम दिन गाइड प्रशिक्षार्थियों को रणथम्भौर भ्रमण करवाया गया। उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन तीन चरणों में देश व राज्य के इतिहास, संस्कृति, पुरातत्व, वन्यजीव, योग, ध्यान, व्यंजन, आपदा प्रबंधन, विभिन्न देशी-विदेशी भाषाओं, होटल एकोमॉडेशन आदि के बारे में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पश्चात पर्यटक गाइड देशी विदेशी पर्यटकों को राज्य एवं स्थानीय पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध करावा सकेंगे।


via Instagram https://instagr.am/p/Co5DTnSID0a/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी