बामनवास में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत गंगापुर सिटी I बामनवास थाना क्षेत्र के पट्टी खुर्द बामनवास में शुक्रवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो होने का मामला सामने आया है। बामनवास थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि पट्टी खुर्द बामनवास निवासी मृतक शीला उम्र पत्नी ऋषिकेश मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई I उन्होंने बताया कि इस संबंध में टूंडिला गांव निवासी गिर्राज पुत्र रंगली ने मामला दर्ज कराया कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज की मांग कर शीला के साथ में मारपीट करते थे। बामनवास पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पहुंचे और शव को गंगापुर सिटी के जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखवा गया I बाद में शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया मेडिकल बोर्ड में जुडिशल चिकित्सक वेणी माधव गुप्ता, डॉक्टर प्रियंका अग्रवाल,रामकेश मीणा शामिल थे I पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है I थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


via Instagram https://instagr.am/p/CofDIDJIK9x/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी