बामनवास में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत गंगापुर सिटी I बामनवास थाना क्षेत्र के पट्टी खुर्द बामनवास में शुक्रवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो होने का मामला सामने आया है। बामनवास थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि पट्टी खुर्द बामनवास निवासी मृतक शीला उम्र पत्नी ऋषिकेश मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई I उन्होंने बताया कि इस संबंध में टूंडिला गांव निवासी गिर्राज पुत्र रंगली ने मामला दर्ज कराया कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज की मांग कर शीला के साथ में मारपीट करते थे। बामनवास पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पहुंचे और शव को गंगापुर सिटी के जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखवा गया I बाद में शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया मेडिकल बोर्ड में जुडिशल चिकित्सक वेणी माधव गुप्ता, डॉक्टर प्रियंका अग्रवाल,रामकेश मीणा शामिल थे I पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है I थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


via Instagram https://instagr.am/p/CofDIDJIK9x/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई